
गया।ज्ञात हो कि आज से 23 साल पहले 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हमला हुआ था। जिसमें कई जवान शहीद हो गये थे। उन्हीं शहीद जवानों को कॉंग्रेस पार्टी के नेताओ व कार्यकर्ताओं ने स्थानीय अनुग्रह नारायण रोड स्थित दुबे आश्रम में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दिया।श्रद्धांजलि के दौरान प्रवक्ता विजय कुमार मिठ्ठू ने कहा कि आज सी आई एस एफ के जांबाज जवानों ने खुंखार आतंकवादीयों से लोहा लेते हुए उन्हें संसद में प्रवेश नहीं होने दिया चाहे उन्हें अपने सीने पर गोलियां क्यों नहीं खानी पडी। वहीं नेताओ ने कहा कि जांबाज जवानों को लोकतंत्र के मंदिर की सुरक्षा में प्राण न्यौछावर करने हेतू उनके जज्बे को सलाम किया। इस अवसर पर कॉंग्रेस के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।