गया। प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, विपिन बिहारी सिन्हा, शिव कुमार चौरसिया, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद समद आदि ने ने कहा कि जब एक ओर कॉंग्रेस सहित इंडिया गठबंधन के सांसद, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में अडानी बंधु प्रकरण पर प्रधानमंत्री का बयान की मांग तथा इसके इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने हेतु जेपीसी गठन की मांग को लेकर संसद से सड़क तक प्रदर्शन कर संघर्ष कर रहे हैं, तो दुसरी ओर एक सुनियोजित साजिश के तहत भाजपा गठबंधन के सांसद उल्टे भात- दाल में ऊंट के पैर वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए मोदी सरकार के मंत्रीगण सांसदगण बेतुका बात,गलत टिप्पणियां सोनिया गांधी,राहुल गांधी से जोड़ कर हंगामा कर संसद नहीं चलने देना,उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली काम कर रही है।मिट्ठू ने कहा कि चित भी मेरी पट्ट भी मेरी मोदी सरकार अपने दो टर्म में बिना विपक्ष देश की महान जनता को गुमराह करते आ रही है,परंतु अब तीसरे टर्म की बैसाखी वाली सरकार जो दस वर्षों के बाद देश को मिले सजग,साहसी,संघर्षशील, लोकप्रिय,जनप्रिय नेता प्रतिपक्ष राहुल ने छह गंभीर मुद्दे पर छह बार यू टर्म सर्वविदित है।वहीं नेताओ ने कहा कि यह क टु सत्य है कि मोदी- अडानी एक है इसलिए मोदी सरकार अडानी मुद्दे पर बहस करने के लिए तैयार नहीं है, जबकि देश के सर्वोच्च सदन के अंदर एवं परिसर में नित्य दिन मोदी- अडानी एक है के काले कपड़े पर स्टिकर,बैग के साथ प्रदर्शन संपूर्ण देश की महान जनता देख रही है। उन्होंने कहा कि संसद के इतिहास में पहली बार सत्ता पक्ष के सांसदों द्वारा सदन को बाधित कर बंद कराना देश के 140 करोड़ जनता के साथ क्रूर मजाक है।