गया। वज़ीरगंज प्रखंड के तपोवन रोड स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में मंगलवार को क्रिसमस डे के पुर्व संध्या पर विद्यालय के कक्षा एलकेजी से कक्षा पांचवी के छात्रों के बीच क्रिसमस ट्री क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें छात्रों के साथ शिक्षिकाओं ने सभी छात्रों का सहयोग कर इस प्रतियोगिता में चार चाँद लगाये। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ क्रिसमस ट्री क्राफ्ट बनाये । इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक और सुन्दर क्रिसमस ट्री का मॉडल तैयार किया । जिसमें सबसे उत्कृष्ठ क्रिसमस ट्री क्राफ्ट मॉडल के लिए तनु शर्मा, प्रज्ञा शर्मा, नंदनी एवं रुद्राक्षी को विद्यालय प्राचार्य ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया । वही विद्यालय निदेशक वीरू कुमार ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में प्रतिस्पर्धा को जन्म देते हैं । इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक अभिषेक कुमार, गौतम कुमार, पल्लवी शर्मा, निशु शर्मा, तनु कुमारी, सीमा कुमारी, संगीता कुमारी सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राए मौजूद रहे।