गया।अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी एवं बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के दिशानिर्देश पर गया जिला में स्थानीय कॉंग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम से विशाल सम्मान मार्च निकाला गया। सम्मान मार्च का नेतृत्व गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा ने किया । सम्मान मार्च राजेंद्र आश्रम से शुरू होकर भगत सिंह मोड़, गांधी मैदान, रायकाशीनाथ गोलमबर, गया न्यायालय होते डॉ भीमराव अम्बेडकर पार्क स्थिति बाबासाहब सहाब प्रतिमा के समक्ष गगनभेदी नारे डॉ भीमराव अम्बेडकर का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा दे, अमित शाह माफ़ी मागें को बुलंद करते हुए समाप्त हुआ । वहीं सम्मान मार्च में शामिल बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर संसद में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी, संविधान निर्माता, भारतरत्न बाबासाहब डॉ भीमराव अम्बेडकर पर आपत्तिजनक, अपमानजनक टिप्पणियों से देश के संविधान को मानने वाले 140 करोड़ जनमानस में भयानक आक्रोश है।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लोकप्रिय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे , नेता प्रतिपक्ष लोकसभा जन मानस की आवाज राहुल गांधी, तेज ताराज सांसद कॉंग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रियांका गाँधी तथा बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के लोकप्रिय अध्यक्ष संसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ संसद से सड़क तक कड़ा विरोध कर संपूर्ण देश के जिला मुख्यालयों पर कॉंग्रेसीयों द्वारा विशाल सम्मान यात्रा आयोजित कर केन्द्रीय गृहमंत्री से अविलंब इस्तीफे की मांग कर रहे हैं ।उन्होंने कहा कि बाबासाहब डॉ भीमराव अम्बेडकर सम्मान मार्च के बाद भी आंदोलन जारी रहेगा जब तक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सार्वजनिक रूप से माफ़ी मागें, तथा अविलंब इस्तीफा दे नहीं देते हैं, या प्रधानमंत्री उन्हें पद से हटा नहीं देते।