गया। ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को रोजगार, कौशल प्रशिक्षण के साथ स्वरोजगार या रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) द्वारा “दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौश्ल्य योजना” के अंतर्गत नीमचक बथानी प्रखंड परिसर के समीप पार्क में रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया।इस मेले का उद्घाटन विधायक अतरी विधान सभा रंजीत यादव के द्वारा किया गया। विधायक ने मेले के आयोजन पर ख़ुशी जाहिर की एवं युवाओं को रोजगार के अवसरों का लाभ लेने को कहा। वहीं जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री आचार्य मम्मट सहित, प्रबंध वित्त समोद कुमार प्रणव, प्रबंधक सूक्ष्म वित्त ब्रजेश कुमार, प्रबंधक संचार दिनेश कुमार, प्रशिक्षण अधिकारी शंभु प्रसाद में मेले उपस्थित हो युवाओं एवं जीविका दीदियों को प्रेरित किया। जिला परियोजना प्रबंधक ने कहा कि योजना के माध्यम से हमारी कोशिश है कि अधिक से अधिक सुदूर क्षेत्रों में रोजगार मेले का आयोजन कर युवाओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जाये। मैं बेरोजगार युवाओं से कहना चाहूंगा कि यदि रोजगार आपके रूचि के अनुसार मिल रहा है तो निःसंकोच इसे अपनाये और आगे बढ़ने का प्रयास करें। यदि प्रशिक्षण लेना है तो प्रशिक्षण लेकर कुछ करें। वहीं इस रोजगार मेला में कुल 904 युवाओं ने निबंधन कराया जिसमें से 524 युवाओं का चयन रोजगार हेतु प्रस्ताव पत्र हेतु किया गया। ग्रामीण युवाओं ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामणी कौशल्य योजना अंतर्गत निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण हेतु भी निबंधन कराया। साथ ही ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संसथान में स्वरोजगार हेतु पंजीयन भी युवाओं ने निबंधन कराया। वहीं मेले में युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसरों की जानकारी के साथ-साथ स्वरोजगार करने के विषय में भी जानकारी प्रबंधक रोजगार विमलेश विक्रांत ने मंच से डीडीयू-जीकेवाई के विषय में रोजगार के अवसरों की जानकारी दी। इस अवसर पर ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक सुनील कुमार, प्रबंधक रोजगार श्री विमलेश विक्रांत, बीपीएम विनीत कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।