
गया।बिहार सरकार के द्वारा सूबे के सभी सरकारी विद्यालयों में आगामी 28 दिसम्बर को प्रोजेक्ट बेस्ड आधारित कार्यक्रम सह शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया जाना है, जिसकी तैयारी को लेकर गुरुवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय दखिनगांव में प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार के देखरेख में विद्यालय के शिक्षकों के साथ बैठक कर इसकी तैयारी की रणनीति तैयार की गई । उक्त कार्यक्रम में विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के द्वारा विज्ञान एवं गणित विषय से सम्बंधित प्रोजेक्ट तैयार कर उसे अभिभावकों के बीच प्रदर्शन किया जाएगा, जिससे बच्चों में छिपी प्रतिभा का अवलोकन कर उसे सम्मानित किया जा सके।इस दौरान प्रधानाध्यापक ने सभी वर्ग शिक्षकों को विज्ञान एवं गणित विषय से सम्बंधित प्रोजेक्ट, मॉडल, चित्रकारी आदि बनाने में उचित दिशानिर्देस एवं सहयोग करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है,अतः सभी शिक्षक बच्चों में छिपी प्रतिभा को समझें एवं उसे उचित मार्गदर्शन देकर विज्ञान एवं गणित विषय आधारित प्रोजेक्ट तैयार करने में मदद करें। इस मौके विद्यालय के शिक्षक रविरंजन कुमार, ज्योत्सना शाही, मधु एवं प्रभाकर कुमार मौजूद रहे।