
उत्तर प्रदेश के बलिया और सिकन्दपुर से है। जहां देश व प्रदेश में गुंडे व माफिया के बाद अब स्ट्रीट वेंडरों पर बुलडोजर चला है। रेवड़ी पटरी दुकानदारों के दुकानों पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाकर उनकी ठेला को ततोड़कर उसे जब्त किया जा रहा है।तो कहि चाय बेचने वालों को सरेआम पुलिस द्वारा जमकर पिटाई कर उसको गिरफ्तार कर रही है।जिससे जिले के गरीब दुकानदारों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है । जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्ट्रीट वेंडर को स्वनिधि योजना के अंतर्गत उन्हें दस,बीस और पचास हजार रुपये की लोन देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की बात कह रहे हैं।वही सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पूरे प्रदेश में इसका प्रचार प्रसार करके इन्हें ऋण मुहैया करा है। तो दूसरी तरह यूपी के बलिया में स्ट्रीट वेंडरों पर ताबड़तोड़ बुलडोजर की कार्यवाही किया जा रहा है। एक तरफ इस देश की जनता लगातार एक चाय बेचने वाले को देश के प्रधानमंत्री बना रही है। तो दूसरी तरफ सिकंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस व थानेदार द्वारा एक चाय बेचने वाले को गाली देते हुए उसे सरेआम बीच रोड पर जमकर पिटाई कर उसे गिरफ्तार कर रही है। जिले में अतिक्रमण के नाम पर किया जा रहा बुलडोजर की इस कार्यवाही से नाराज स्ट्रीट वेंडर ने डीएम को पत्र सौप कर न्याय की गुहार लगाया है।