
बलिया।ख़बर उत्तर प्रदेश के बलिया ज़िला से है।जहां बलिया के लोकसभा सांसद सनातन पाण्डेय ने भाजपा सरकार पर राम मंदिर को लेकर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि जो मंदिर मस्जिद की लड़ाई आपके सामने दिख रही है । वो भक्ति भाव से हमारे भगवान राम का मंदिर बना हुआ होता और भक्ति भावना इन लोगों की होती तो वहां से हमारा सांसद नही जीता होता । उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ दिखावे का काम करते है। पाण्डेय ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अयोध्या में हजारों के हजार लोगों को उजाड़ दिया गया है, और यहां तक कि जिनको वास्तविक मुआवजा मिलना चाहिए उन्हे भी आज तक नही दिया गया । पांडेय ने कहा कि भाजपा के नेता दो मुंहा सांप हैं। जगह जगह पर इनकी परिभाषाएं बदल रही हैं। बंगलादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के मामले में केंद्र सरकार चुप बैठी हुई है तथा कार्रवाई करने का नाम तक नहीं ले रही है।