वजीरगंज। समतामूलक संग्राम दल के सदस्य एवं उनके समर्थकों ने मंगलवार की संध्या पहर में प्रखंड मुख्यालय परिसर से आक्रोश रैली निकाला गया।प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का पुतला जलाते हुए जमकर नारे लगाये। प्रदर्शनकारियों ने अमित शाह से माफी मांगने तथा नरेन्द्र मोदी मुर्दाबाद, अमित शाह हाय – हाय, अमित शाह शर्म करो एवं जय भीम के नारे लगाये । रैली का निर्देशन प्रदेश सचिव चंदन कुमार दास कर रहे थे । इस मौके पर जिला सचिव जितेन्द्र कुमार मांझी, प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद दास, धनंजय कुमार मांझी, रविशंकर कुमार, जितेन्द्र कुमार रावण सहित अन्य लोग शामिल रहे।