अरवल के एसबीएएन कॉलेज में जारी प्रिंसिपल की मनमानी और मगध विश्वविद्यालय से जुड़े 21 सवालों को लेकर छात्र संगठन आइसा ने मगध विश्वविद्यालय का मुख्य द्वार से नारेबाजी करते हुए आइसा कार्यकर्ता ने विश्वविद्यालय मुख्यालय पर पहुंचकर गेट को बंद कर घेराव किया।घेराव का नेतृत्व आइसा गया प्रभारी तारिक अनवर, राज्य सचिव सबिर कुमार, राज्य अध्यक्ष प्रीति कुमारी व मो. शेरजहां ने किया। बताया जाता है आइसा प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपतें हुए अरवल के एसबीएएन कॉलेज समेत सभी मांगों को उठाया। आइसा जानकारी देते हुए बताया कि कुलपति ने एसबीएएन कॉलेज को लेकर 19 दिसंबर को विश्वविद्यालय में बैठक की बात कही गई है। जिसमें कॉलेज व विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ आइसा प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे साथ ही कुलपति द्वारा सभी मांगों पर सकारात्मक पहल करने व नीतिगत मांगों को आगे बढ़ाने की बात हुई।इस अवसर पर आलम, रंजना कुमारी, सोनी कुमारी, मो. हारीश, ब्यूटी कुमारी, नीतीश कुमार, मो. आदिल, मो. शकील, गौरव कुमार, सोनू कुमार, शांतनु कुमार, मो. नौशाद, विक्रम कुमार समेत बड़ी संख्या में छात्र मौजूद प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहे।