बड़े शहरों के बाद अब बलिया के बांसडीह रोड के मझौली में भी खुला गया राहुल फिजियोथेरेपी एवं हेल्थ केयर सेन्टर का हुआ शुभारम्भ और शुरुआत । इसका उद्घघाटन परिवहन मन्त्री दयाशंकर सिंह के छोटे भाई भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह ने फीता काटकर इस राहुल फिजियोथेरेपी एवं हेल्थ केयर सेन्टर का उद्धघाटन किया। हालाकि इस क्षेत्र में ऐसा सेन्टर नहीं होने से ग्रामीणों को दिक्कत होती थी। इसी को देखते हुए डॉ प्रिन्स कुमार सिंह के मन मे ऐसा विचार आया तब उन्होंने इसका फिजियोथेरेपी सेन्टर डालने का निर्णय लिया जिसका आज किया गया शुभारम्भ। जिससे ग्रमीणों में खुशी हैं। डॉ प्रिन्स कुमार सिंह का फिजियोथेरेपी में अच्छी अनुभव रहा हैं चाहे जोड़ दर्द,गर्दन दर्द, हड्डी, नस का दर्द आदि बीमारियों में लोहा मनवाया हैं।