वज़ीरगंज। वज़ीरगंज विद्युत विभाग के जेई 32 वर्षीय दीपक कुमार के साथ बुधवार की संध्या पहर थाना क्षेत्र अंतर्गत् बिच्छा गांव में मारपीट की गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये और वज़ीरगंज सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एएनएमसीएच गया रेफर कर दिया गया है। घायल जेई दीपक कुमार ने बताया कि उन्हें पूर्व से प्रायोजित षडयंत्र के तहत् मारपीट की गई है। जब मैं स्थानीय कर्मी के साथ बिच्छा सामुदायिक भवन के निकट जैनेन्द्र सिंह के मिलपर मीटर का रीडिंग लेने पहुंचा तो लगभग तीस के संख्या में लोग जुट गये और लोहे के रड एवं अन्य वस्तुओं से मारपीट करने लगे तथा एक खास जाति पर जोर देते हुए कहा कि तुम केस काहे किये, तुम्हारा हिम्मत कैसे हुआ, इसके अलावे अन्य प्रकार की गालियां भी दी तथा मेरा मोबाईल छीन लिया, लेकिन बाद में दे दिया। मैं किसी तरह वहां से जान छुड़ाकर निकला तथा थाना को सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। संभवत: मेरे साथ मारपीट के षडयंत्र में थानाध्यक्ष की भी मिलीभगत है। वहीं थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया के इस घटना की सूचना मिली है, लिखित आवेदन मिलने पर आरोपितों के विरूद्ध कार्रवाई की जायगी।