गया । बोधगया में आज आदर्श जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, चेरकी, बोधगया द्वारा जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार, मुख्य प्रबंधक (पंजाब नेशनल बैंक), श्री आचार्य मम्मट, जिला परियोजना प्रबंधक (जीविका गया), श्री ब्रजेश कुमार, प्रबंधक सूक्ष्म वित्त (गया), श्रीमती स्वाति कश्यप, प्रबंधक मानव संसाधन, श्री सुनील कुमार, निदेशक (आरसेटी), और जीविका बोधगया के प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री भास्कर कुमार ने संयुक्त रूप से किया। बताया जाता है कि यह कार्यक्रम भारतीय रिजर्व बैंक की जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता निधि के अंतर्गत आयोजित किया गया।कार्यक्रम में प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री भास्कर कुमार ने जीविका बोधगया द्वारा वित्तीय साक्षरता और वित्तीय समावेशन के तहत की गई उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की । इसके बाद आदर्श जीविका संकुल स्तरीय संघ की सचिव अलका देवी और ग्राम संगठन की दीदियाँ – नूरजहाँ खातून, काजल कुमारी, सीमा कुमारी, और पूनम कुमारी ने अपने अनुभव साझा किए । साथ ही मुख्य वक्तव्य:मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार और श्री सुनील कुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका द्वारा लाए गए सकारात्मक बदलावों पर चर्चा करते हुए उन्होंने RSETI के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी और दीदियों को स्व-रोजगार अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही, उन्होंने ऋण जोखिमों पर सतर्क रहने की आवश्यकता पर जोर दिया है।इस कार्यशाला में आदर्श जीविका संकुल स्तरीय संघ के ग्राम संगठनों की 50 से अधिक दीदियों ने भाग लिया । जिला कार्यालय की वित्तीय समावेशन टीम के संतोष कुमार और अमरेश कुमार तथा क्षेत्रीय समन्वयक प्रवीण कुमार ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया।