गया । वजीरगंज पर्यटन स्थल के लिये संरक्षित गढ़ कुर्किहार के विकास हेतु सोमवार को एक समिति का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से राजीव कुमार को अध्यक्ष पद के लिये चुना गया। बुद्ध रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट ट्रस्ट के कर्मियों द्वारा ग्रामीणों की गढ़ परिसर में बैठक बुलाई गई, जिसमें गांव के दर्जनों लोगों ने भाग लिया। ट्रस्ट सदस्यों ने कहा कि सरकार केवल फाइल में पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित कर इसके विकास के बारे में भूल गई है, इसलिये विकास समिति एवं संघर्ष की जरूरत है। यहां से प्राप्त मूर्तियां विश्व एवं देश के सभी संग्रहालयों की शोभा बढ़ा रही है, लेकिन केन्द्र स्थल उपेक्षा की शिकार बनी हुई है। प्रधानमंत्री ने कभी मन की बात में विकास की बात कही तो कभी मुख्यमंत्री ने गांव में घूमघूमकर विकास करने का दावा किया। पर्यटन मंत्री भी गांव आये और सभी सरकारी दावों को पूरा करने का भरोसा दिलाया, लेकिन आज तक कुछ भी नहीं हो सका है। पर्यटन स्थल कुर्किहार महाभारत काल से लेकर बुद्ध काल तक कई ऐतिहासिक कार्यों के लिये जाना जाता है, जिसे फिर से पटल पर लाने की आवश्यकता है। भविष्य में ट्रस्ट से मिले सुझावों के तहत यह समिति कार्य करेगी, मौके पर चयनित सदस्यों के कार्यों को विस्तार से बताया गया । समिति में उपाध्यक्ष के पद पर सन्नी कुमार, सचिव रविशंकर कुमार, उप सचिव रोहित वत्स, कोषाध्यक्ष अजित कुमार शर्मा, वित्तिय सलाहकार प्रतिक कुमार एवं मीडिया प्रभारी के रूप में धीरज कुमार को चुना गया